हरदोई: बुझ गया घर का चिराग, मामा के साथ आ रहे भांजे ने चलती ट्रेन से कूदकर दी जान, परिजनों में कोहराम

हरदोई। मामा के साथ ट्रेन से आ रहा भांजा पूरा रेलवे क्रासिंग के पास चलती से कूद कर सुसाइड कर ली। युवक तकरीबन 1 महीने से मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रहा था। हादसे की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई।
बघौली थाने के गोपार निवासी रेलवे कर्मी गौरी शंकर का 18 वर्षीय पुत्र सुधांशु सोमवार की सुबह ड्यूटी पर आ रहे अपने मामा राजीव के साथ ट्रेन से आ रहा रहा था। ट्रेन जैसे ही पूरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, उसी बीच भांजा सुधांशु ट्रेन से बाहर छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मच गया।
गौरी शंकर के दो बेटे और चार बेटियां थीं। दो बेटों में बड़े बेटे मानवेन्द्र उर्फ मनोज की पहले ही मौत हो चुकी थी, चार बेटियों में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। गौरी शंकर ने बताया कि छोटा बेटा सुधांशु तकरीबन एक महीने से डिस्टर्ब चल रहा था। जिसका इलाज काराया जा रहा था, लेकिन कहीं से कोई फायदा हो रहा था।
इकलौता सहारा, कर गया बे-सहारा
बड़े बेटे की मौत होने के बाद सुधांशु ही अपने घर वालों का इकलौता सहारा था। गौरी शंकर को भरोसा था कि उसकी गैर मौजूदगी में बेटा सुधांशु घर संभाल लेगा। लेकिन इस हादसे ने मां-बाप सपनों की तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला