Admission Alert: नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन शुरू, आज 330 रैंक तक पाने वाले स्टूडेंट्स की होगी काउंसलिंग

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में सोमवार से बीकॉम के पाठ्यक्रमों के दाखिले आज से आरंभ हो गए हैं। जहां पहले दिन 330 रैंक तक पाने वाले विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। छात्रों को यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी अपने जरूरी प्रपत्र और उनकी छाया प्रति साथ लेकर आएंगे।
मेरिट लिस्ट तय, 43 ईडब्ल्यूएस सीटों पर प्रवेश
प्राचार्य ने बताया कि मेरिट लिस्ट तय कर ली गई है। 440 सीटों और ईडब्ल्यूएस की 43 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीन दिन से चली काउंसिलिंग में 750 रैंक तक विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इसमें 715 पर मेरिट को बंद कर 440 सीटों व ईडब्ल्यूएस की 43 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई।
परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली सूची होगी जारी
डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए मंगलवार को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 18 जुलाई से काउंसिलिंग आरंभ होगी, जो 22 जुलाई तक चलेगी। महाविद्यालय में 11 कोर्सों में पीजी की पढ़ाई होती है, इसमें पांच के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है और 6 के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ेः लखनऊ के कृष्णा और सांची ने जीता गोल्ड, तैराकी संघ अध्यक्ष ने किया सम्मानित