बरेली: सावधान! यूपी कॉप से FIR डाउनलोड कर ठगी करने वालों से रहें सतर्क

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठग अब पुलिस के यूपी कॉप एप से एफआईआर डाउनलोड कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एप से साइबर ठग पीड़ितों और आरोपियों को फोन कर कार्रवाई के नाम पैसे मांगते हैं। बरेली पुलिस ने इस तरह की ठगी से बचने के लिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया सेल से जानकारी हुई कि साइबर ठग यूपी कॉप एप का उपयोग करके एफआईआर डाउनलोड कर लेते हैं। एफआईआर में पीड़ित का मोबाइल नंबर पड़ा होता है। खुद को पुलिस अधिकारी बनकर इस नंबर पर फोन करते हैं।
पीड़ितों को उनके खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने की बात कहकर डराया जाता है। साथ ही आरोपियों को नंबर लेकर उन पर कार्रवाई के लिए डराते हैं। साइबर ठग पुलिस की वर्दी पहनकर या यूपी कॉप एप दिखाकर यकीन दिलाते हैं कि वह पुलिस अधिकारी हैं।
इसके बाद पीड़ित के बैंक खातों की जानकारी और ओटीपी पूछ लेते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अज्ञात कॉल या मेसेज से सावधान रहें। खुद की व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। यदि कोई पुलिस का नाम लेकर रुपये मांगता है या डराता है तो तत्काल थाने जाकर पुलिस से संपर्क करें। यदि आपको किसी एफआईआर के बारे में जानकारी चाहिए तो आधिकारिक पुलिस वेबसाइट या निकटतम पुलिस स्टेशन पर जाकर ही लें। बैंक खाते की जानकारी या ओटीपी किसी को न बताएं।