बरेली: कांवड़ यात्रा और मोहर्रम में माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई, संवेदनशील इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

बरेली: कांवड़ यात्रा और मोहर्रम में माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई, संवेदनशील इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश भी दिए हैं।

शनिवार को थाना दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर के साथ प्रेमनगर और बारादरी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने वालों पर कार्रवाई की जाए। कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के दौरान गैर परंपरागत चीजों को करने की अनुमति किसी हाल में नह दी जाए। यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं, उसका समाधान किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जुलूसों के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और संवेदनशील इलाकों में पुलिस अफसर खुद लोगों के बीच जाकर विश्वास दिलाएं कि माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: IVRI की बीएसएल-3 लैब का वन हेल्थ मिशन में चयन, पशु रोग नियंत्रण की दिशा में खुलेंगे नए आयाम