कासगंज: स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश, एंटी रोमियो स्क्वाड ने दो आरोपी दबोचे

कासगंज, अमृत विचार। पहले तो युवक ने नाबालिग छात्रा का मोबाइल नंबर किसी तरह प्राप्त कर लिया, फिर उसे साथ चलने और धर्म परिवर्तन की धमकी देता रहा। जब वह सफल नहीं हुआ तो शुक्रवार को आरोपी ने अपने एक साथी के साथ स्कूल से घर आते समय छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची एंटी रोमियो और महिला थाना प्रभारी ने आरोपी को दबोच लिया। वहीं इस मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।
शहर के मोहल्ले की 12 वर्षीय बच्ची शहर के ही एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। शुक्रवार को जब वह स्कूल से पढ़कर वापस घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी दूसरे समुदाय के युवक ने अपने एक साथी के साथ उसके अपहरण का प्रयास किया और जबरन बाइक पर बैठाने लगा। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों और अन्य छात्राओं ने युवकों को पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी गई।
जिस पर एंटी रोमियो टीम और महिला थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को गिरासत में ले लिया। पिता का आरोप है कि आरोपी युवक ने किसी तरह उसकी बेटी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और उसके मोबाइल नंबर पर धर्मपरिवर्तन करने और साथ चलने की धमकी देता था। साथ ही एडिट कर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे रहा था। घटना के संबंध में पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं घटना को लेकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंचल सिरोही का कहना है कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।