बहराइच: बच्चे समेत तीन लोगों की डूबने से मौत
अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
.jpg)
बहराइच, अमृत विचार। जिले के तीन अलग- अलग थाना क्षेत्र में एक बच्चे समेत तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। यह हादसा कोतवाली देहात, रानीपुर और रामगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के सदियाबाद कुड़वार गांव निवासी शिवम सिंह (5) पुत्र राम दुलारे बुधवार को घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। जहां पर एक तालाब भी है। बच्चा खेलते समय तालाब में चला गया है। परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं हो सकी। कुछ देर बाद परिवार के लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। जिसके बाद बच्चे का शव तालाब में उतराता मिला। इस घटना के कारण परिवार के लोग का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरी घटना कोतवाली देहात के बरौंवा भदौली गांव की है। गांव निवासी गोविंद (18) पुत्र रत्ती राम मवेशियों को चराने के लिए चंदिया तालाब के पास गया था। पैर फिसलने से युवक पानी में गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। तीसरी घटना रामगांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां चेतराम (45) पुत्र मुंशी राम की मंगलवार शाम को सरयू नहर में डूबकर मौत हो गई थी। बुधवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पैर फिसलने से ग्रामीण सरयू नदी में डूबा था।
यह भी पढ़ें: बदायूं: बाढ़ के पानी में बह गये दो भाई, एक की मौत, दूसरे ने ऐसे बचाई जान