कासगंज: कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं करें पूरी, रोस्टर के अनुसार लगे कर्मचारियों की ड्यूटी- डीएम

कासगंज, अमृत विचार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीएम ने अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। व्यवस्थित एवं सुरक्षित कांवड़ यात्रा संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। डीएम ने दायित्वों का भी वितरण किया।
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की प्राथमिकता श्रद्धालुओं को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा से जुड़े विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ अपने आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके रास्ते में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए, साफ-सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें। इसके लिए अभी से तैयारिया पूर्ण कर ली जाए।
उन्होंने बीडीओ, डीपीआरओ, ईओ आदि को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लिखित में ड्यूटी लगाएं। अभियान के तहत इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम ने संबंधित को निर्देश दिए कि गोरहा पर दोनों साइड अतिक्रमण हटवाएं, वहां पर चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हो और उस पर सफाई कर्मी की ड्यूटी भी लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि कादरगंज व शाहवाजपुर घाट पर बेरिकेडिंग कराई जाए जिससे की कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा पाए। कावंड़ यात्रा मार्ग पर बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, पेड़ों की शाखाओं की छटनी, सड़क की मरम्मत, सड़क के दोनों ओर साफ सफाई, कूड़े की सफाई, साईन बोर्ड आदि का कार्य आरंभ कर दिया जाए। डीएम ने कहा कि लाखों कांवडिए जिला की सीमा से होकर गुजरते हैं उनकी यात्रा में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है।
सीडीओ सचिन ने कहा कि अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। सीडीओ ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ब्लैक स्पॉट, एक्सीडेंटल पांइट पर सम्बन्धित विभाग साईन ऐज बोर्ड लगवाना सुनिश्चत करें ताकि कोई दुर्घटना न हो। बैठक में एडीएम राकेश कुमार पटेल, एएसपी राजेश भारती, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार, एसडीएम सदर संजीव कुमार, एसडीएम सहावर कोमल पवार, एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक के अधिकारी मौजूद रहे।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर नहीं बिकेगा मांस मछली
डीएम ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि एक माह तक चलने वाले कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की मीट व मछली की दुकानें नहीं खुलेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह नियमित रूप से चेकिंग करते रहें। यदि कहीं भी मांस व मछली की खुले में बिक्री होते पाई जाए तो कार्रवाई करें। होटल, ढाबों पर भी नियमति चेकिंग कराई जाए। साथ ही संचालकों को हिदायत दे दी जाए कि ढाबों, होटलों पर शराब न पिलाई जाए।
शहरी क्षेत्र में ईओ तो ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ देखेंगे सफाई व्यवस्था
डीएम ने कहा है कि सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग अलग बांटी गई है। जिसमें शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के ईओ एवं ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ सफाई व्यवस्था की देख रेख करेंगे। उन्होंने कहा कि घाटों पर सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सड़क के किनारे घूरे नहीं होना चाहिए। शिविरों के आस पास गंदगी न हो। उन्होंने कहा कि लाईट की व्यवस्था प्रॉपर रूप से सुचारू रहे।
कांवड़ियों के लिए लगाए जाएं स्वास्थ्य शिविर
डीएम ने कहा कि किसी कांवडिए की आकस्मिक रूप से बीमार होने की दशा पर एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। उन्होनें कहा कि जिले में चिकित्सा शिविरों में चिकित्सक उपस्थित रहेंगे और सभी जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखी जाएं।
लगेंगे सीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
डीएम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। नहरों की पटरियों पर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर घाट पर गोताखोरों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए और उनकी ट्रेनिंग भी कराई जाए।