Prayagraj News : दो पक्षों में मारपीट के बाद महिलाओं पर फेंका तेजाब : आधे घंटे तक सड़क पर होता रहा बवाल, तीन महिलाएं जख्मी
1.jpg)
Prayagraj, Amrit Vichar : नैनी कोतवाली अंतर्गत काटन मिल तिराहे गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राहकों अपनी तरफ बुलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इन सबके बीच दूसरे पक्ष ने विपक्षों पर तेजाब फेंक दिया। इसमें तीन महिलाएं झुलस गई। सूत्रों की मानें तो आरोपी पक्ष ने रुक-रुक कर तीन बार विपक्षी पर तेजाब फेंका। हालांकि, इस मारपीट में कुछ लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।
पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहा निवासी किराना व्यापारी अजय कुमार और टी स्टॉल व परर्चून दुकानदार लवली गुप्ता का झगड़ा हो गया था। दोनों ही व्यापारी एक जैसे उत्पादों की ब्रिकी करते हैं। जांच में पता चला कि गुरूवार शाम करीब साढ़े आठ बजे दोनों ही व्यापारी ग्राहकों को अपनी तरफ बुला रहे थे। जिसको देकर बच्चों में झगड़ा शुरू हो गया।
चंद मिनट में बच्चों के बीच का झगड़ा मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। हालांकि, दोनों व्यापारियों के बीच एक लम्बे समय से रंजिश चल रही है। मारपीट के दौरान लवली गुप्ता ने कांच की बोलत में भरा तेजाब अजय कुमार के परिवारिक सदस्यों पर फेंकना शुरू कर दिया। बीच बचाव में व्यापारी अजय के परिवारिक सदस्यों ने पथराव कर दिया।जिससे लवली का सिर फट गया।
वहीं, तेजाब फेंकने से तीन महिलाएं झुलस गई। करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच हंगामा और विवाद चला रहा। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस देर से पहुंची। पुलिस पुलिस दोनों पक्षों को नैनी कोतवाली उठा ले गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bahraich News: नाबालिग भाई ने 10 माह की बहन की पीट-पीटकर की हत्या, ईंट और डंडे से किया वार