बरेली: मेडिको लीगल के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार, समय पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर

बरेली: मेडिको लीगल के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार, समय पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर

बरेली, अमृत विचार: डॉक्टरों के समय पर न पहुंचने के कारण जिला महिला अस्पताल में मेडिको लीगल के लिए पीड़िताओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है। उनके साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी दिक्कत होती है।
जिला महिला अस्पताल में हर रोज थानों से पांच से दस मेडिको लीगल से जुड़े मामले पहुंचते हैं। पीड़िताओं को महिला पुलिसकर्मी सुबह ही अस्पताल लेकर पहुंच जाती हैं, लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचते हैं।

दरअसल, मेडिको लीगल करने के लिए शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इन केंद्रों पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को परामर्श और इलाज देने के बाद ही डॉक्टर यहां आकर मेडिको लीगल करती हैं। इस वजह से वे समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। जबकि जिला महिला अस्पताल में स्थाई डॉक्टर हैं, फिर भी उनकी मेडिको लीगल करने के लिए ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: भरभरा कर गिरी पूर्व प्रधान के मकान की दीवार, पत्नी और चचेरे भाई की मौत