बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर अल्टो कार से बरामद हुआ 1275 ग्राम चरस, आरोपित गिरफ्तार
एसएसबी के डॉग स्क्वायड दल ने जांच के दौरान पकड़ा

मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने कार से 1275 ग्राम चरस बरामद की है। चरस तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस और कार सीज कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 59वी वाहिनी के कमांडेंट कैलाश रमोला के नेतृत्व में जवानों द्वारा गश्त की जा रही थी। एसएसबी बलई गांव की टीम के साथ डॉग स्क्वायड दल भी जांच में लगा था।
एसएसबी और मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने मंगलवार शाम को बस्थनवा से बलईगाँव की तरफ वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सफेद रंग की अल्टो कार लौकाही बाजार से कुछ अवैध सामान की खरीद कर बलाईगांव जा रहा है। जवानों ने कार रोक कर जांच की तो जांच के दौरान कार से 1275 ग्राम चरस बरामद हुआ। कार सवार ने अपना नाम संतोष चौधरी पुत्र विश्राम थारू निवासी अचकवा बताया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। जबकि बरामद चरस और कार को सीज कर दिया है।टीम में एसएसबी बलईगांव के इंस्पेक्टर विपिन कुमार,मुख्य आरक्षी जाधव दीपक, नयन मणि दास,आरक्षी मारुती पाटिल,योगेश कुमार तथा पुलिस दल के उपनिरीक्षक अश्विनी पाण्डेय,आरक्षी ललित कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: झमाझम बारिश के बीच CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की गो सेवा, गोवंशों को खिलाया गुड़