सीतापुर: 10 सालों से लंबित तीन प्रकरणों की सुनवाई कर हुआ निस्तारण

सीतापुर,अमृत विचार। सीएम योगी के आदेशानुसार तहसीलों में पांच साल पुराने वाद के निस्तारण कराने हेतु तहसीलों में पुराने मामलों के सुनवाई और उसके निस्तारण के लिए लगातार तेज़ी दिखने को मिल रही। इसी क्रम में तहसील सदर में नायब तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने न्यायालय में 11 वर्ष से विचाराधीन मुक़दमा केशन बनाम कलावती ग्राम सुरजी पारा हरगांव 11 वर्षो से विचाराधीन था। जिसे नायब तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने दिन प्रतिदिन सुनवाई करते हुए तथा गांव में खुली बैठक कराकर वरासत तय करते हुए वाद का निस्तारण कराया।
इसी क्रम में उमेश बनाम सियाराम जो कि वज़ीरनगर के रहने वाले उनका मामला पिछले 6 वर्षों से तहसील में लंबित था जिसका निस्तारण ग्राम वासियों के समक्ष कराया गया है। इसके साथ-साथ चंद्रकली बनाम शत्रोहन पिरई रायपुर जिनका वाद 6 वर्ष पुराना है। तीन लंबित प्रकरणों निस्तारण तहसील प्रशासन ने कराया है,और कई ऐसे वाद थे जिनका निस्तारण तहसील में बीते कुछ दिनों में होना सुनिश्चित होगा।
ये भी पढ़ें -अकबरनगर में सभी निर्माण ध्वस्त, कई सुविधाएं विकसित करेगी सरकार-विस्थापितों को किया गया शिफ्ट