लखनऊ: गर्मी में प्याऊ और भंडारे के लिए आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने की अपील

लखनऊ, अमृत विचार। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे समय में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से एक अपील की गई। आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से व्यापारियों को प्रेरित किया गया है कि वह जगह-जगह प्याऊ और भंडारे का आयोजन करें। जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत पहुंचाई जा सके और गरीब व मजदूर की मदद हो सके।
दरअसल, राजधानी के पुरनिया चौराहे स्थित एक निजी होटल में रविवार को आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की एक बैठक हुई। जिसमें ज्येष्ठ महीने में पड़ रही भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए अहम फैसले लिये गये है।
इसी निर्णय के तहत संगठन के पदाधिकारीयों से अपने अपने बाज़ारो में अधिक से अधिक प्याऊ और भण्डारों का आयोजन कराने की अपील की गई है। जिससे जनहित में अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में प्याऊ लगाने का आश्वासन भी दिया गया है।
यह भी पढ़ेः तलाक पर ही खत्म हो रहा घरेलू विवाद, मयस्थता केंद्र विफल, जानें वजह