सीएम योगी एक फरमान, अगर सड़कों पर हुई नमाज तो खैर नहीं, आखिर क्या है आदेश

प्रयागराज, अमृत विचार: ईद-उल-अजहा यानी की बकरीद को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री का कड़ा फरमान जारी हुआ है। इसमें सीएम ने साफ तौर पर कहा गया है कि अगर सड़कों पर नमाज पढ़ी गई, सड़क या सार्वजनिक स्थानो पर कुर्बानी दी गई, तो उनपर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
सड़कों पर न अदा करें नमाज
पुलिस और प्रशासन ने सारे बंदोबस्त पहले से कर दिए है। सोमवार को होने वाली बकरीद पर नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। बकरीद पर शहर हो या फिर ग्रामीण इलाका, कही भी सड़क पर नमाज नही पढ़ी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के साथ इबादतगाहों में लोगों के लिए नमाज पढ़ने का बंदोबस्त किया गया है। बकरीद पर्व पर सुबह के समय नमाजियों की काफी भीड़ रहेगी। जिसके ध्यान में रखते हुए मस्जिदों में दो जमात का इंतजाम किया गया है । जामा मस्जिद में पहली जमात सुबह 7 बजे और फिर दूसरी सुबह आठ बजे होगी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस, पीएसी और आरएएफ की तैनाती भी की गई है। शहर काजी समेत चौक जामा मस्जिद व सभी मस्जिदों के पेश इमामों ने लोगों से अपील किया है कि नमाज सड़कों पर न अदा करें। साथ ही पर ही कुर्बानी करें। निर्देश मव यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी की फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करे। प्रयागरजा कमिश्नर रमित शर्मा ने भी सभी को इस जानकारी से अवगत कराया है कि बकरीद त्योहार को भाई चारे के साथ मनाएं। कुर्बानी के बाद अवशेष को सड़कों पर किसी के दरवाजे के बाहर न फेंके।
बकरों की खरीदारी के लिए जुटी भीड़
सोमवार को बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए बकरों की खरीदारी करंव वालों की भीड़ देर रात तक बाजारो में लगी रही। करैली, खुलदाबाद, नुरुल्लारोड़, रसूलपुर, बहादुर गंज, हटिया, चकिया, नैनी, काई मोहल्ला, रोशनबाग में भारी भीड़ देखने को मिली।
यह भी पढ़ेः बकरीद को लेकर ईदगाह में नमाज की तैयारी पूरी, लखनऊ में लागू रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन