प्रयागराज: भीषण गर्मी में जाम, बेहाल रहे श्रद्धालु

प्रयागराज: भीषण गर्मी में जाम, बेहाल रहे श्रद्धालु

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार: आज गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के पावन स्नान पर्व पर गंगा स्नान के लिए आस्था का सैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा, लेकिन हजारों की संख्या में श्रद्धालू अभी भी इस भीषण गर्मी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। आसपास के अलावा दक्षिण भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य कई प्रांतों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। वाहनों की अधिक संख्या के कारण रीवा राजमार्ग पर जाम लग गया।

123

लेप्रशी चौराहा से मिर्जापुर मार्ग के वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। भीषण गर्मी में  जाम ने लोगों को बेहाल कर दिया। रीवा राजमार्ग पर तो स्थिति यह थी कि लेप्रशी चौराहे से बड़ी संख्या में वाहन कतार में लगे रहे। इस जानलेवा गर्मी में लोग वाहनों में बेहाल रहे। सवारी वाहन से तमाम लोग तो गाड़ियों से उतरकर तपती धूप मे पैदल ही संगम की ओर निकल पड़े। जाम का आलम तो सुबह से ही रहा। शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर डांडी के बाद से ही काम लग गया था। मुख्य मार्ग पर जाम के कर छोटे वाहन फुटपाथ से निकल रहे थे। लेप्रशी चौराहा पर जाम का असर पुराना पुल पर भी देखने को मिल रहा था। यहां भी वाहनों की कतार मुट्ठीगंज तक लगी रही। यातायात व्यवस्था को सामान्य करने के लिए पुलिस भी अपनी ओर से प्रयास कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। नए पुल पर भी वाहनों की कई कतार लगी रही।

यह भी पढ़ेः गंगा दशहरा पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे

ताजा समाचार