Kanpur: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- विपक्ष के झूठे प्रचार से हमारी सीटें हुई कम, रमेश अवस्थी से कहा- अब काम पर लग जाइये

Kanpur: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- विपक्ष के झूठे प्रचार से हमारी सीटें हुई कम, रमेश अवस्थी से कहा- अब काम पर लग जाइये

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार शहर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि विपक्ष के झूठे प्रचार की वजह से हमारी सीटें कम हुई हैं। इंडिया गंठबंधन ने पूरे देश में नरेटिव सेट किया कि यदि भाजपा की 400 सीटें आ गई तो संविधान बदल जाएगा। इसके जरिये देश की भोली भाली जनता को भ्रमित कर ठगने का काम किया गया। जिसकी वजह से जैसे चुनाव परिणाम आने चाहिए थे, वैसे नहीं आए। अब जो जनादेश है उसे स्वीकारते हुए हम एक बार फिर जनता के बीच प्रभावशाली ढंग से जाएंगे। 

दोपहर में कानपुर गंगा बैराज पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, नव निर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष दीपू पाडे, शिवराम सिंह, दिनेश कुशवाहा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक केके सचान के आवास पर पहुंच उनकी दिवंगत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया। 

पिछले कई दिनों से घायल पूर्व विधायक राकेश सोनकर से मधुराज नर्सिंग होम में भी मिलने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना औश्र शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वह जालौन में पुलिस उत्पीड़न में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का हैलट अस्पताल पहुंच स्वास्थ की जानकारी ली। इसके बाद वह कैंट पहुंचे बीते दिनों मंडल अध्यक्ष सुमित तिवारी के बेटे की गंगा में डूबने से मृत्यु हो गई थी। उनके आवास पहुंच भूपेंद्र चौधरी ने परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी रहे।

रमेश अवस्थी से आवास पर की मुलाकात

कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद रमेश अवस्थी से भी उनके आवास पर मुलाकात की। सांसद से कहा कि जल्द से जल्द कानपुर के विकास को लेकर अपने स्तर से काम शुरू कर दीजिए। बोले, हर काम में भाजपा के कार्यकर्ताओं की मदद भी लीजिए। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं, वह हारी हुई सीटों पर जाकर प्रवास करेंगे। वहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनसे संवाद स्थापित कर हार के कारण तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता हमारी ताकत है। इसी ताकत के दम पर पार्टी एक बार फिर से संगठन को सशक्त करेगी और जो कमियां रह गईं, उन्हें दूर करेगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: तुम्हारे भाई की गलती है, यहीं से मामले को रफा-दफा कर दो...पुलिस पर गंभीर आरोप, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा