Bareilly News: चार अवैध कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी में बीडीए ने 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
शनिवार को बीडीए ने लगातार चौथे दिन भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रखी। प्रवर्तन टीम के अनुसार इकराम बेग द्वारा रहपुरा चौधरी में 16 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तीन अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था। इनमें से किसी का मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं था। इस पर टीम ने यहां पर चिह्नांकित किए गए सड़क, नाली, बिजली पोल एवं अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
टीम के अनुसार इस क्षेत्र में हाजी निहाल व हाजी वसीम भी चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। यहां पहुंचने पर टीम ने काॅलोनी का स्वीकृत नक्शा दिखाने को कहा तो निर्माणकर्ता उसे नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने उसे भी ध्वस्त कर दिया। टीम में सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह रावत व अवर अभियन्ता सुनील गुप्ता आदि रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, साथी घायल