Kannauj: मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें...बोले- भूलेख कर्मी समेत एसडीएम, तहसीलदार पर होगी कार्रवाई
कन्नौज में मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए मंडलायुक्त को खतौनी के नाम पर अधिक रुपये लेने की शिकायत के साथ कार्यो में लापरवाही को लेकर एसडीएम, तहसीलदार पर कार्रवाई की बात कही।
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण तहसील दिवस मे जनशिकायतों को सुनने आए मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायत सुनते हुए सभी शिकायतकर्ताओं से एक ही बात की।
उन्होंने जानकारी ली कि पहली बार शिकायत करने आए कि इसके पहले भी शिकायत करने आ चुके है। दोबारा शिकायत की जानकारी पर मंडलायुक्त ने तहसील प्रशासन पर लापरवाही में काम करने की बात कही।
समाधान दिवस के दौरान रिहुआ गांव निवासी बृजेश ने शिकायत की कि भूलेख में वह खतौनी लेने गया तो उससे दौ सौ रुपये की मांग की गई। मंडलायुक्त ने अपने चपरासी को भेजकर जब खतौनी मंगवाई तो उससे भी भूलेख में दौ सौ रुपये की मांग की। इस पर उन्होने भूलेख कर्मचारी समेत एसडीएम, तहसीलदार पर कार्रवाई करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट