कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी! गंगा में तैरते क्रूज पर बैठकर खा सकेंगे लजीज व्यंजन, बनेंगे 2 रिवरफ्रंट

कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी! गंगा में तैरते क्रूज पर बैठकर खा सकेंगे लजीज व्यंजन, बनेंगे 2 रिवरफ्रंट

कानपुर, अमृत विचार। अटल घाट और एयरपोर्ट के करीब गंगा के किनारे दो जगह रिवरफ्रंट बनेगा। योजना के लिये 100 मीटर जगह और बढ़ेगी। सिंचाई विभाग योजना को धरातल पर उतारेगा। वहीं, गंगा की लहरों पर शहरवासी जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का मजा भी ले सकेंगे। इसके लिये चार करोड़ रुपये प्रस्तावित कर दिये गये हैं। शुक्रवार को केडीए की 140वीं बोर्ड बैठक में रखे गये आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गई। 

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये रखे गये 13 अरब 74 करोड़ 66 लाख का बजट भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। यह पैसा शहर के विकास के लिये अलग-अलग मद में खर्च किया जायेगा। मास्टर प्लान-2031 को भी बोर्ड ने पास कर अंतिम सेंक्शन के लिये शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी।

मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुई बोर्ड बैठक में सबसे पहले 139वीं बोर्ड बैठक में पास हुये प्रस्तावों को अवलोकन किया गया। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट के सम्बन्ध में प्रस्ताव पेश किया गया। बोर्ड ने मूल बजट 1374.66 करोड़ की प्राप्तियों का लक्ष्य और 1343.43 करोड़ के व्यय का लक्ष्य निर्धारित किया। पिछले वित्तीय वर्ष से इस बार 12 करोड़ रुपये ज्यादा बजट रखा गया। जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। 

इसके बाद मास्टर प्लान- 2031 पर चर्चा शुरू हुई। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्लान में 17 संशोधन किये गये। इसके साथ पहले प्राप्त हुईं 425 आपत्तियों को भी निस्तारित किया गया। अंत में छह आपत्तियां और आई थीं जिन्हें निस्तारित कर बोर्ड के समक्ष रखा गया। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान को बोर्ड ने पास कर दिया है। अब अंतिम सेंक्शन के लिये शासन को मास्टर प्लान-2031 भेजा जा रहा है। 

कानपुर बोट क्लब से बिठूर तक चलेगा क्रूज

केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि गंगा बैराज स्थित कानपुर बोट क्लब सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित किया गया है। बोट क्लब परिसर में फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट के निर्माण के लिये प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इससे कानपुर को पर्यटन की दृष्टि से एक अतिरिक्त भ्रमण केन्द्र मिलेगा। बोट क्लब में क्रूज पर फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट का कार्य अवस्थापना निधि से कराया जायेगा। 

जिसके लिये 4 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। उपाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी है। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को बोट क्लब से बिठूर तक चलाया जा सकता है। इसके लिये गंगा में पर्याप्त पानी होना आवश्यक रहेगा।

बैठक में यह लोग रहे मौजूद

बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, केस्को, जिलाधिकारी, कानपुर देहात के नामित प्रतिनिधि, जल निगम, कोषागार, उद्योग, कानपुर मण्डल आदि विभागों के प्रतिनिधि, बोर्ड के नामित सदस्य अरूण कुमार गर्ग, कैलाश चन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं सौरभ देव,के साथ नीरज श्रीवास्तव, केडीए सचिव व अन्य लोग रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रैफिक पुलिस ने बेढंगा यातायात सुधारने को कसी कमर, खत्म होगी मैनुअल व्यवस्था, एप से लगेगी कर्मियों की ड्यूटी