BPSC AE 2024: इंजीरियरिंग विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानिए पूरी जानकारी...

BPSC AE 2024: इंजीरियरिंग विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानिए पूरी जानकारी...

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)  आज से  मैकेनिकल और सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगा। आवेदन करने के लिए इच्छूक ओर योग्य उम्मीदवार  सहायक अभियंता मैकेनिकल और सहायक अभियंता सिविल पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- (bpsc.bih.nic.in.) पर जाके आवेदन कर सकते हैं। दस भर्ती अभियान में कुल 118 पदों को भरने का लक्ष्य है। पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2024 है।

अवश्यक शैक्षणिक योग्यता
सहायक अभियंता मैकेनिकल के पदो पर भर्ती हेतु उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनिरिंग में बी. टेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंजीनियरिंग विभाग के सहायक अभियंता सिविल के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा 
सहासक अभियंता मैकेलिकल और सहायक अभियंता सिविल दोनों पदों पर भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा पर छूट दी गई है। वही पुरुषों की बात करें तो उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अन्य राज्य के उम्मीदवारों को और सामान्य/ ओबीसी को इन पदों के लिए 750 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों (Bihar Dom) और एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के उम्मीदावरों को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट -bpsc.bih.nic.in.पर जाएं।
अब नवीनतम जॉब विकल्प पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। 
क्लिक करने के बाद अपना अब पंजीकरण कर लें।
अब योग्यता अनुसार अपना पद का चयन करें और आवेदनपत्र भरें।
इसके बाद अवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दिजिए।
अब उम्मीदवार आपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
अंत में आवेदन के पत्र की एक कॉपी आपने पास लेके रख लें।

ये भी पढ़ें। अग्निवीर भर्ती रैली में साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

ताजा समाचार