जलसंकट : तपती धूप में कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी
कोरांव के कई गांवों में पेयजल संकट गहराया

कोराव/ नैनी, अमृत विचार: जनपद के दक्षिणांचल मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ तहसील कोराव के कई गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इस भीषण गर्मी और तपती दोपहर में कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। बड़ोखर, हडिया, मानपुर, संसारपुर, बैठकवा, देवघाट, बेलहट, बेलवनिया, जमुहरा, लाटीपुर, महुली, पियरी, बेलहट, बभनपट्टी, बरहुला कला, पैतिहा, केडवर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल जल संकट पूरी तरह से गहरा चुका है।
जहां अधिकांश कुओ में पानी न के बराबर है। वहीं हैंडपंपो ने भी साथ छोड़ दिया है। पूरे क्षेत्र में वर्तमान समय में पेयजल संकट अपने चरम पर है। बावजूद इसके तहसील स्तर के अधिकारियों को समस्या दिखाई नहीं पड़ती। इस संबंध में तहसीलदार कोरांव राजेश कुमार पाल ने बताया कि अभी 10 गांव जमुहरा, लतीफपुर, महुली, बेलहट ,बड़ोखर, बभवन पत्ती, बरहुला कला ,बेलवानिया, पैतिहा, केढ़वढ के लिए जनपद स्तर से 10 टैंकर के लिए पत्राचार किया जा चुका है, किंतु अभी तक टैंकर तहसील में मुहैया नहीं हो सके। लगातार प्रयास कर रहा हूं कि जल्दी टैंकर मिल सकें, जिन्हें जरूरत मन्द गांवों में सबसे पहले भेजा जा सकें।
यह भी पढ़े- लखनऊ: 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. सूर्यकान्त, राज्यपाल ने किया सम्मानित