NTA में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खामियां मिलीं तो जवाबदेही तय की जाएगी: धर्मेंद्र प्रधान

NTA में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खामियां मिलीं तो जवाबदेही तय की जाएगी: धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली। मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की जवाबदेही तय की जाएगी। 

जिन छह केंद्रों पर परीक्षा के प्रश्नपत्र गलत तरीके से वितरित किए गए थे और उम्मीदवारों को समय की बर्बादी के लिए कृपांक दिया गया था, उनके खिलाफ कार्रवाई के बारे में प्रधान ने कहा, ‘‘हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। जवाबदेही तय की जाएगी और चूक की प्रकृति के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’’ 

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘किसी भी परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की जवाबदेही भी तय की जाएगी।’’ मंत्री की यह टिप्पणी तब आई है जब कांग्रेस ने नीट-यूजी परीक्षा के मुद्दे पर सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है और इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की "चुप्पी" पर सवाल उठाए हैं। 

विपक्षी दल ने जोर देकर कहा कि केवल उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली फॉरेंसिक जांच ही लाखों छात्रों के भविष्य की रक्षा कर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि मोदी सरकार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनटीए के माध्यम से "नीट घोटाले को ढंकना" शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, "वे अभी-अभी चुनाव हारे हैं और अब एक नया मुद्दा तलाश रहे हैं। 

हमारे पास तथ्य हैं और झूठ के आधार पर छात्रों और जनता को गुमराह करना सही नहीं है।" केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले वर्षों में नीट के पाठ्यक्रम में कटौती नहीं की गई थी। इस साल हमने प्रश्नों को राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रम के साथ भी जोड़ा है। कम पाठ्यक्रम और उम्मीदवारों की अधिक संख्या ने भी प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया और अंततः सर्वाधिक पर्सेंटाइल पाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई।’’

ये भी पढे़ं- अमित शाह ने ली जम्मू कश्मीर की स्थिति की जानकारी, रविवार को भी बुलाई बैठक

 

ताजा समाचार

Rampur News : सीएम योगी से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, भेंट किया रामपुरी वायलिन
चीन की अमेरिका पर सख्ती ने खोले भारतीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं के लिए दरवाजे, मिला सुनहरा मौका: जीटीआरआई 
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को दिया 174 रन का लक्ष्य
Rampur : घरेलू कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप 
Kanpur: बस अड्डे के पीपीपी मॉडल में एक एकड़ भूमि पड़ी कम, अधिकारी परेशान
प्यूमा के बाद अब 'स्पोर्ट्सवियर' ब्रांड एजिलिटास में निवेशक बने विराट कोहली, फर्म में ली हिस्सेदारी