अमरोहा : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, महिलाओं समेत पांच मजदूर झुलसे...देखें VIDEO
सूदनपुर गांव में किराये के मकान में संचालित की जा रही थी फैक्ट्री, जिलाधिकारी ने लाइसेंस किया निरस्त, मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा, अमृत विचार। रजबपुर क्षेत्र में अमरोहा-अतरासी रोड पर पटाखा फैक्ट्री में बारूद में विस्फोट से चार महिलाओं समेत पांच मजदूर झुलस गए। गंभीर हालत में दो लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न सेंटर के लिए रेफर किया गया है। तीन का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। अग्निशमन की टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त दिया है। एफएसओ अनुराग कुमार की तहरीर पर फैक्ट्री के मालिक कामरान अहमद के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
अमरोहा : शार्ट सर्किट से पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 कर्मी झुलसे#AmritVicharNews #AmritVichar #Amroha https://t.co/3K4z6YlHTX pic.twitter.com/L4CULTrUPP
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 14, 2024
रजबपुर थाना प्रभारी निरीक्षण सुनील कुमार ने बताया कि गांव सूदनपुर में हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी कामरान अहमद की पटाखा फैक्ट्री है। गांव अतरासी कलां निवासी मोहम्मद आसिम ने फैक्ट्री संचालन के लिए अपना मकान किराये पर दे रखा है। फैक्ट्री की देखरेख के लिए कामरान ने भोला को रखा हुआ है, वह यहां काम भी करता है। गांव मंगूपुरा निवासी ममता व रीता, गांव देवीपुरा निवासी अनीता, मनीषा भी फैक्ट्री में काम करती हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तेज धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इससे भोला समेत चारों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
सूचना के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। झुलसी महिलाओं समेत अन्य लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना के बाद एसडीएम सुधीर कुमार सिंह व सीओ अरूण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : जिंदा गोवंशीय पशुओं को दफनाने के मामले में एसडीएम का तबादला, ईओ निलंबित