हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद जागा प्रशासन, उपजिलाधिकारी ने जांची गौला नदी के पुलों की सुरक्षा

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुल सेफ्टी ऑडिट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। उपजिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ गौला नदी पर बने पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ गौला नदी पर इंदिरानगर और काठगोदाम में बने पुलों का निरीक्षण किया। इस दौरान इंदिरानगर रेलवे फाटक के समीप वाले गौला पुल में भूकटाव देखने को मिला। हालांकि वहां एनएचएआई मरम्मत कर रहा है।
उन्होंने बारिश होने पर गौला नदी का जल स्तर बढ़ने पर पुल की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई। इस पर एनएच के अधिकारियों ने बताया कि बजट की वजह से सुरक्षात्मक कार्य नहीं हो पाए हैं, बजट मिलते ही किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने काठगोदाम पुल का निरीक्षण किया।
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि पुल के निर्माण में वन विभाग की अड़चनें आ रही थीं, जिनका निस्तारण कर दिया गया है। आईआईटी रुड़की के अनुसार पुल की मरम्मत शुरू हो गई है। उपजिलाधिकारी वर्मा ने बताया कि गौला पुल की सुरक्षा को लेकर सुझाव बनाए गए हैं। दोनों पुलों के निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर आला अधिकारियों को भेजी जाएगी।