बरेली: NEET परीक्षा परिणामों में हुई धांधली व पेपरलीक के विरोध में पछास ने दिया ज्ञापन
By Afzal Khan
On
बरेली,अमृत विचार। NEET परीक्षा व परिणामों में हुई धांधली व पेपरलीक के विरोध में परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) द्वारा सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी को दिया।
इस दौरान परिवर्तनकामी छात्र संगठन के पदाधिकारियो ने बताया NEET परीक्षा व परिणामों में हुई धांधली व पेपरलीक के विरोध में वह लोग आज ज्ञापन देने आए है। इस तरह की घटना से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा जा रहा है जो बरदास नहीं किया जाएगा। पेपर लीक होने से बहुत बड़ी धांधली सामने आ रही है प्रशासन से मांग है कि जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
ये भी पढ़ें। बरेली: विश्व रक्तदाता दिवस से एक दिन पहले DM ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित