जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, PM मोदी को कहा धन्यवाद

जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, PM मोदी को कहा धन्यवाद

नई दिल्ली। राजनयिक से नेता बने एस. जयशंकर ने मंगलवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभाला। जयशंकर (69) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें पिछली सरकार में संभाले गए मंत्रालयों की ही जिम्मेदारी दी गई है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण सहित कई वरिष्ठ नेताओं को फिर से वही मंत्रालय सौंपा गया है, जो पिछली सरकार में उनके पास था। जयशंकर ने 'एक्स' पर कहा, ''विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। 

मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद।'' विदेश मंत्री के रूप में वर्ष 2019 से कार्यभार संभालने वाले जयशंकर ने वैश्विक मंच पर कई जटिल मुद्दों को लेकर भारत के रुख को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की अपनी क्षमता का आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया है। जयशंकर ने यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर रूस से कच्चे तेल की खरीद पर पश्चिमी देशों की आलोचना को निष्प्रभावी करने से लेकर चीन से निपटने के लिए एक दृढ़ नीति- दृष्टिकोण तैयार करने तक प्रधानमंत्री मोदी की पिछली सरकार में अच्छा काम करने वाले अग्रणी मंत्रियों में से एक के रूप में उभरे।

उन्हें विदेश नीति के मामलों को खासकर भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान घरेलू पटल पर विमर्श के लिए लाने का श्रेय भी दिया जाता है। वर्तमान में जयशंकर गुजरात से राज्यसभा के सदस्य हैं। जयशंकर ने (2015-18) तक भारत के विदेश सचिव, अमेरिका में राजदूत (2013-15), चीन में (2009-2013) और चेक गणराज्य में राजदूत (2000-2004) के रूप में कार्य किया है। वह सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त (2007-2009) भी रहे। जयशंकर ने मॉस्को, कोलंबो, बुडापेस्ट और तोक्यो के दूतावासों के साथ-साथ विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति सचिवालय में अन्य राजनयिक पदों पर भी काम किया है। 

यह भी पढ़ें- मलावी के उपराष्ट्रपति को लेकर उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान, तलाश में जुटे सैनिक 

ताजा समाचार

14 को खरमास खत्म, शुरू होंगे मांगलिक कार्य; 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त, जानिए- शादी की शुभ डेट... 
पश्चिम बंगाल में वक्फ के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा... सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष पर बोला हमला
Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला