हमीरपुर : खाना बनाते फटा गैस सिलेंडर, मकान क्षतिग्रस्त, पांच घायल

अमृत विचार, हमीरपुर । शहर के पुराना बेतवा घाट में ख़ाना बनाते गैस में रिसाव के चलते सिलिंडर में आग लग गई। छोटा सिलिंडर होने से मकान का कुछ हिस्सा भरभरा गया। हादसे में पांच लोग झुलस गए।
पुराना बेतवा घाट निवासी रमेश निषाद चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रमेश की पत्नी सरिता (50) घर में छोटे सिलिंडर से खाना बना रही थी। तभी सिलिंडर में हुए रिसाव से आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते मकान की दीवार विस्फोट से धराशाई हो गई।
सिलिंडर के फटने से पड़ोसी धर्मी (50) पत्नी रामविलास, गुड़िया (35) दीवार के मलवे में दब कर घायल हो गए। वहीं नवल (35), सरिता (50) व नवल के तीन वर्षीय पुत्र देवांश बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे देवांश, नवल व गुड़िया को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश कमल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वहीं शहर के तमाम लोगों का अस्पताल में तांता लगा लग गया।
यह भी पढ़ेः लखनऊः ईशान ने जेईई एडवांस में हासिल की 346वीं रैंक