मुरादाबाद देहात विधानसभा में बढ़त से सपा को मिली बड़ी जीत, औंधे मुंह गिरी बसपा
भाजपा को भी नहीं थी देहात विधानसभा में इतने कमजोर प्रदर्शन की उम्मीद, देहात विधानसभा क्षेत्र में कई राउंड में बसपा प्रत्याशी को मिले हैं 2, 19 और 19 मत

जबकि सपा की रुचि वीरा को यहां भाजपा से मिली है 49967 वोटों की लीड, सपा के नासिर कुरैशी हैं देहात विधानसभा क्षेत्र के विधायक
मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में सपा की जीत में सबसे अहम भूमिका मुरादाबाद देहात विधानसभा में मिले मत हैं। यहां से सपा के नासिर कुरैशी विधायक हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने 49967 वोटों की लीड लेकर एक लाख वोटों से जीतकर मुरादाबाद की पहली महिला सांसद बनने का इतिहास बनाया। इस विधानसभा के हर राउंड में मिले रिकॉर्ड मतों ने उनके मजबूत जीत की पटकथा लिख दी।
मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा की रुचि वीरा को कुल 6,33,237 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के कुंवर सर्वेश को 527892 और बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी को 91492 वोट हासिल हुआ। पांचों विधानसभाओं में मिली बढ़त से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने भाजपा के कुंवर सर्वेश को 1,05,762 मतों से हराया। जिसमें ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मिली बढ़त निर्णायक और बड़ी जीत का सूत्रधार साबित हुई। ग्रामीण विधानसभा में सपा की प्रत्याशी ने सर्वाधिक 1,32, 444 मत हासिल किया। जो पांचों विधानसभा में मिले वोटों में सबसे अधिक है। जबकि भाजपा को 82,477 और बसपा को सिर्फ 12465 वोट से संतोष करना पड़ा। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सपा के नासिर कुरैशी ने भाजपा प्रत्याशी केके मिश्र को हराकर जीत दर्ज की थी। एक बार फिर इस विधानसभा में सपा भाजपा पर भारी पड़ी।
ग्रामीण विधानसभा में राउंडवार मिले प्रत्याशियों को मत
सपा
सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा के हर राउंड में अच्छे वोट मिले। 30 राउंड तक चली मतगणना में उन्हें क्रमश: 3608, 5145, 7519, 6132, 4420, 4512, 6356, 7332, 4677, 5225, 2540, 5008, 1520, 3323, 4924, 2549, 1044, 1755, 1898, 5595, 5839, 5582, 5026, 5922, 6189, 3489, 5440, 7081, 2455, 421 सहित कुल एक लाख 32 हजार 444 मत हासिल हुए।
भाजपा
भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश को ग्रामीण विधानसभा में कुल 82477 मत हासिल हुए। जिसमें राउंडवार मिले मत 4420, 3124, 782, 1273, 2614, 3269, 1355, 1011, 3592, 2813, 4354, 3315, 4177, 3455, 2096, 3160, 7084, 5183, 6487, 1874, 1883, 1480, 2010, 3210, 1697, 3393, 1801, 289, 1032, 244 हैं।
बसपा
बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी के लिए ग्रामीण विधानसभा बुरा सपना साबित हुई। इस विधानसभा में उन्हें सिर्फ 12,465 वोट मिले। जिसमें कई राउंड में तो उन्हें 19, 29 मतों से ही संतोष करना पड़ा। उन्हें राउंडवार 1977, 620, 57, 266, 996, 692, 426, 458, 1391, 974, 1341, 637, 962, 85, 137, 643, 164, 110, 197, 55, 34, 28, 29, 37, 46, 19, 29, 34, 19 और 2 वोट हासिल हुए।
मुरादाबाद ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का विशेष आभार। पार्टी की सांसद प्रत्याशी रुचि वीरा ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। जिसमें से करीब 50 वोटों की लीड ग्रामीण विस के मतदाताओं की है। हमने दिन-रात अपने क्षेत्र की जनता के हित में काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत को मतदाताओं ने सफल बनाया।-नासिर कुरैशी, विधायक मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के बूथ पर भाजपा को मिले सर्वाधिक 316 वोट