अल्मोड़ा जिले में पहले चरण से ही बढ़त बनाती चली गई भाजपा
.webp)
अल्मोड़ा, अमृत विचार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना के दौरान भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा पहले राउंड की मतगणना से ही अल्मोड़ा जिले छह की छह विधानसभाओं में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप टम्टा से बढ़त बनाते चले गए। जिस कारण करीब पांचवे राउंड की मतगणना में ही वह करीब एक लाख से अधिक मतों से आगे हो चुके थे। जिसके बाद कार्यकर्ता जीत के प्रति आश्वस्त हो चले थे। वहीं कांग्रेस पार्टी जिले की किसी भी विधानसभा में बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई।
लोकसभा के अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां पहले चरण की मतगणना से ही भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे थे। पहले चरण की मतगणना में यहां भाजपा के अजय टम्टा को 11857 व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 4843 मत मिले। दूसरे चरण में अजय को 11681 व प्रदीप को 5416, तीसरे चरण में अजय को 11601 व प्रदीप को 6589, चौथे चरण में अजय को 10147 व प्रदीप को 5567, पांचवें चरण में अजय टम्टा को 10248 व प्रदीप टम्टा को 5499, छठे चरण में अजय टम्टा को 13104 और प्रदीप को 5998, सातवें चरण में अजय को 12317 व प्रदीप को 5647, आठवें चरण में भाजपा के अजय को 12727 और कांग्रेस के प्रदीप को 5766, नवें चरण में अजय को 13218 व प्रदीप को 5905, दसवें चरण में अजय को 12198 व प्रदीप को 5563, ग्यारहवें चरण में अजय को 11393 और प्रदीप को 6051, बारहवें चरण में भाजपा के अजय को 8996 व कांग्रेस के प्रदीप को 6173, तेरवहें चरण में भाजपा के अजय को 6158 और कांग्रेस के प्रदीप को 3369, चौदवहें चरण में अजय को 1664 और प्रदीप को 1136, पंद्रहवें चरण में अजय टम्टा को 1761 और प्रदीप टम्टा 1024 व अंतिम व सोलहवें चरण में भाजपा के अजय टम्टा को 1201 और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 888 मत प्राप्त हुए। इस तरह अल्मोड़ा जिले में भाजपा के अजय टम्टा को कुल 1,50301 और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 72,180 मत प्राप्त हुए। अल्मोड़ा जिले में कांग्रेस पार्टी भाजपा से 78,121 मतों से पीछे रही।
अल्मोड़ा जिले में विधानसभा वार किसको कितने मिले मत
विधानसभा - भाजपा - कांग्रेस
अल्मोड़ा - 27099 - 14148
रानीखेत - 20612 - 11596
सल्ट - 23549 - 7450
जागेश्वर - 26431 - 13417
सोमेश्वर - 24664 - 15213
द्वाराहाट - 27946 - 10156
=====================================================
योग - 1,50301 - 72,180
====================================================