पीलीभीत: मतगणना से एक दिन पूर्व पहुंचे सपा प्रत्याशी, बोले- निष्पक्ष कराई जाए मतगणना, कुछ जिम्मेदारों पर निशाना भी साधा

पीलीभीत, अमृत विचार। मतगणना से एक दिन पूर्व सोमवार को सपा (गठबंधन) प्रत्याशी पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार पीलीभीत पहुंचे। कार्यकर्ताओं संग मतगणना को लेकर की गई तैयारियों को परखा और मतगणना को लेकर बनाई गई रणनीति के संबंध में एजेंट बनाए गए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे और हाईकमान की ओर से भेजे गए निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया।
एक प्रेस वार्ता भी दोपहर में की गई। नकटादाना चौराहा पर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सपा (गठबंधन) प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने कहा कि मतगणना को लेकर उनकी पूरी रणनीति बनी हुई है। कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय है। उन्होंने पीलीभीत जिला प्रशासन की सराहना की और निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराने की मांग की। वह जीत को लेकर खासा आश्वस्त दिखाई दिए।
जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने एग्जिट पोल को लेकर एक बार फिर कहा कि ये कार्यकर्ताओं का हौसला गिराने की कोशिश है। इसके संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पहले ही कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया गया था। उन्होंने कुछ जिम्मेदारों पर परेशान करने का भी आरोप लगाया। कहा कि मतगणना के लिए एक बरात घर किया गया था। उसकी अनुमति के नाम पर भी परेशान किया गया।
हालांकि बाद में ये भी कहा कि आपत्तियों के जवाब दे दिए गए। फिर अनुमति दे दे दी गई है। इसके अलावा जिला प्रशासन से मांग की गई कि निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराई जाए। इस मौके पर जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट़्टर, असलम जावेद, अमित पाठक एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें। पीलीभीत: धार्मिक स्थल के बाहर लगा भिंडरा वाला का पोस्टर, हटवाने पहुंची पुलिस तो जुटी संगत...जानिए फिर क्या हुआ?