कासगंज: पूरी निष्पक्षता के साथ कराई जाए मतगणना- देवेश 

सपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता में उठाई मांग 

कासगंज: पूरी निष्पक्षता के साथ कराई जाए मतगणना- देवेश 

कासगंज, अमृत विचार। लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरी निष्पक्षता के साथ कराई जाए। इसमें कहीं भी धोखाधड़ी हुई तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। प्रत्येक चक्र की मतगणना पूरी तरह स्पष्ट होनी चाहिए। यह कहना है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के अलावा सपा राष्ट्रीय प्रवक्त और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का। उन्होंने प्रेसवार्ता बुलाकर निष्पक्ष मतगणना की मांग की है। 

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि पांचो विधानसभाओं के काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दी गई है तथा उनको नियम और कानून के बारे में जानकारी दी गई है। मतगणना एजेंट को यह भी बताया गया है कि प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद काउंटिंग सुपरवाइजर समाजवादी पार्टी के काउंटिंग एजेंट को फार्म 17सी देंगे। इसी के साथ-साथ एआरओ भी हर राउंड वार मतगणना के बाद एक सर्टिफिकेट एआरओ टेबल के समाजवादी पार्टी के काउंटिंग एजेंट को देंगे।

समाजवादी पार्टी के सभी काउंटिंग एजेंट को एक बुकलेट दी जा रही है जिसमें सभी जरूरी सूचना पहले से उनको दी जा रही है। किस बूथ पर कौन सी ईवीएम मशीन किस नंबर की गई है, उस बूथ पर टोटल वोट कितने हैं और कितने वोट पड़े हैं। इस तरह की जानकारी हर एक काउंटिंग एजेंट को पहले से ही दी जा रही है ताकि काउंटिंग सेंटर में जब ईवीएम खुले तो उसे दी हुई जानकारी से ईवीएम के वोटो से मिलन हो सके।

सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना कराएगा।जनता ने जो जनादेश दिया है उस जनादेश का सम्मान करते हुए जिस किसी के पक्ष में जनादेश आए उस जनादेश को चुनाव आयोग जनता तक पहुंचाएं। समाजवादी पार्टी के काउंटिंग एजेंट बनाते समय उनकी योग्यता को भी ध्यान में रखा गया है।

सभी सक्षम लोगों को काउंटिंग एजेंट बनाया गया है। सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, पूर्व विधायक हरसत उल्ला शेरवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अदनान मियां, विनोद बघेल, दिनेश शाक्य, मुनेन्द्र शाक्य, सुल्तान चौधरी, पवन यादव, अबरार अहमद, मनोज यादव, राजकुमार यादव, अरुण राजपूत, विनीत यादव, अशोक कुमार पचौरी, हजारीलाल, अली हसन, अजय बहेडिया, रिंकू महाजन, उमेश चंद्रा, सोरन सिंह बघेल, कैलाश चंद्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें। कासगंज: मां पूर्णागिरी के दर्शन को गए परिजन, चोरों ने लूट लिया घर...जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

बरेली: पुलिस का बड़ा कदम, एक आतंकी समेत 31 बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट 
नेशनल हेराल्ड केसः ED के खिलाफ कांग्रेस ने की जमकर नारेबाजी, सरकार कर रही विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास... सचिन पायलट ने लगाए कई आरोप
लगातार चौथी बार भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना अमेरिका, वित्तवर्ष 2024-25 में 131.84 अरब डॉलर पार 
उप्र : मामूली कहासुनी में ससुर ने बहु को काट डाला, घटना के बाद आरोपी हुआ फरार
ED के आगे पेश हुए रॉबर्ट वाद्रा, हरियाणा भूमि सौदे मामले में फिर शुरू हुई पूछताछ
बरेली: ऑटो से पहुंचे एसपी सिटी, रंगदारी वसूली करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा