कासगंज: मां पूर्णागिरी के दर्शन को गए परिजन, चोरों ने लूट लिया घर...जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हजारों रूपये के जेवरात और घरेलू सामान चुरा ले गए चोर

कासगंज, अमृत विचार। परिजन मां पूर्णागिरि के दर्शन को गए थे। चोरों को मौका मिल गया। चोरों ने बंद घर में हाथ साफ कर दिया है। हजारों रूपये के जेवरात और घरेलू सामान चुरा ले गए। लौटकर आए परिजनों ने जब घर में चोरी की वारदात का दृश्य देखा तो उनके होश हो उड़ गए और वह परेशान हो उठे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मामले में जांच शुरू कर दी है। 

कस्बा गंजडुंडवारा के मुहल्ला मूलचंद्र निवासी दिवाकर लाल पाठक अपने परिवार के साथ बीती 30 मई को मां पूर्णागिरि के दर्शन लिए गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। रविवार को जब वह वापस लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और घर के कमरे का सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था। हजारों रूपये के जेवरात, नगदी, घरेलू सामान सब गायब था। यह देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए। सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। 

मामले में जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस टीम ने कर लिया है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा - विनोद कुमार, इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा।

ये भी पढे़ं-  कासगंज: दो शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, फर्जी दस्तावेज के मामले में की जा रही है कार्रवाई

संबंधित समाचार