मुरादाबाद: धर्मेंद्र यादव बोले...हेट स्पीच मामले में संगीत सोम पर कार्रवाई करे सरकार 

बिलारी पहुंचे सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने पूर्व विधायक पर साधा निशाना

मुरादाबाद: धर्मेंद्र यादव बोले...हेट स्पीच मामले में संगीत सोम पर कार्रवाई करे सरकार 

बिलारी, अमृत विचार। डाक बंगला के निकट स्थित समाजवादी के कैम्प कार्यालय पर सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान समेत सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान सपा सांसद ने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम के बयाान पर पलटवार करते हुए कहा कि अभी जनता ने पूर्व बनाया है। उन्होंने जो टिप्पणी की है उस पर सरकार को हेट स्पीच के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। किसान परेशान हैं, गन्ना पेराई सत्र लगभग खत्म होने को आ गया, लेकिन सरकान ने गन्ने के रेटों में कोई वृद्धि नहीं की। कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक किसी के सगे नहीं हैं, वह केवल चलती का नाम गाड़ी है। जिसका समय चलता है उसी के साथ चल देते हैं। कहा कि पीडीए के लोगों ने लोकसभा के चुनाव में अंगड़ाई ली थी और आने वाले विधानसभा में इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय है। कहा कि न तो हिन्दू खतरे में है और न मुसलमान खतरे में है। केवल और केवल राजनीति रोटियां सेंकने के लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान नगराध्यक्ष शिशुपाल यादव, विधायक के प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, नगराध्यक्ष व्यापार सभा चिराग अग्रवाल, ग्राम प्रधान आसिफ मलिक, राजेश प्रजापति, कसीम आजाद, सुबहान सभासद, कय्यूम प्रधान, बसर मलिक, मुजस्सिम कमाल, शहबाज पाशा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : छात्रा की पिटाई मामले में आया नया मोड़, छात्रा की आंख में पहले से थी दिक्कत...जांच के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट