Kanpur Dehat: दोपहर में पारा 45 डिग्री तो शाम को छिटपुट बूंदाबांदी से राहत, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताई यह आशंका...
कानपुर देहात, अमृत विचार। शनिवार सुबह से धूप निकलने के कारण दोपहर को अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंच गया। जिससे लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। हालाकि शाम करीब साढ़े चार बजे तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी से कुछ राहत जरूर मिली। मौसम विभाग ने पांच जून तक आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
जनपद में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहा। सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण सुबह दस बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया, जो लोग घरों से निकले भी, वह शरीर को पूरी तरह से ढककर निकले। चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर के समय अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक पाया गया। हालाकि शाम चार बजे आसमान में बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। करीब साढे़ चार बजे छिटपुट बूंदाबांदी होने से तापमान में कुछ गिरावट आई तो लोगों ने राहत की सांस ली और लोग गर्मी से निजात पाने के लिए खुले स्थानों पर निकल आए। सीएसए कानपुर के मौसम विभाग ने आगामी 5 जून तक तेज आंधी व गरज-चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
तेज हवाओं से जिला मुख्यालय की गुल हुई बिजली
गर्मी की शुरूआत के बाद से रोस्टर के अनुसार बिजली देने के दावे तो पहले से हवाहवाई साबित हो रहे हैं। ऐसे में शनिवार की शाम को कुछ देर के लिए चली तेज हवाओं से जिला मुख्यालय के जिला पंचायत समेत कई जगहों की बिजली गुल हो गई। जिससे सरकारी कार्यालयों व दुकानदारों का कामकाज प्रभावित रहा। शाम करीब चार बिजली जाने के बाद छह बजे तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी।