SCPM हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों में चले लात घूंसे, देखें Video

SCPM हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों में चले लात घूंसे, देखें Video

गोंडा, अमृत विचार। शहर का प्रतिष्ठित SCPM हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया तो अस्पताल कर्मियों ने लात घूंसों से तीमारदारों की पिटाई कर दी। इस बाल और मारपीट की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी व कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया।

जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के भंभुआ चौकी इलाके के दूंदा गांव के रहने वाले लालजी दूबे ने बताया कि उन्होने अपने बड़े भाई ओम प्रकाश दूबे (35) को उल्टी- दस्त की शिकायत पर बुधवार आधी रात शहर के एससीपीएम अस्पताल में भर्ती कराया था‌। डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज शुरू किया लेकिन कोई सीनियर डाक्टर मरीज को देखने नहीं आया। आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते बृहस्पतिवार को उनके भाई ओमप्रकाश की मौत हो गई।

ओम प्रकाश की मां गीता दूबे का आरोप है कि मरीज की हालत गंभीर देख जब वह डॉ.ओएन पांडे से मिलने के लिए जा रही थी तभी गेट पर खड़े अस्पताल कर्मियों ने उन्हे रोक लिया। जब उन्होने विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की। परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। इस हंगामें और बवाल के बीच अस्पताल कर्मियों ने तीमारदारों पर लात घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटा विनय कुमार सिंह व कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और बवाल कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मरीज की हालत काफी गंभीर थी। बुधवार रात करीब दो-तीन बजे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे वेटिंलेटर पर रखने के बाद इलाज किया जा रहा था। परिजनों से लखनऊ ले जाने के लिए कहा था लेकिन वह तैयार नहीं हुए। उन्ही के आग्रह पर अस्पताल में मरीज का इलाज वरिष्ठ फिजीशियन की निगरानी में किया जा रहा था। काफी कोशिशों के बाद उसे बचाया नहीं जा सका। मारपीट का आरोप पूरी तरह से निराधार है.., डॉ. ओएन पांडेय, चेयरमैन- SCPM हॉस्पिटल


SCPM हॉस्पिटल में बवाल की सूचना पर वह मौके पर गए थे। दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। मरीज के परिजनों ने तहरीर देने की बात की है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी..,, विनय कुमार सिंह, CO सिटी

यह भी पढ़ें:-गोंडा में गर्मी का कहर: रिक्शा चालक ने तोड़ा दम, दरगाह शरीफ जा रहे जायरीन की चक्कर आने से मौत

 

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात