रुद्रपुर: मतदाता सूची में शामिल फर्जी वोटर लिस्ट की जांच एक-दो दिन में होगी पूरी

रुद्रपुर: मतदाता सूची में शामिल फर्जी वोटर लिस्ट की जांच एक-दो दिन में होगी पूरी

रुद्रपुर, अमृत विचार। निकाय चुनाव से पूर्व निकायों में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर विगत दिनों शिविर का आयोजन किया। इस दौरान करीब 6 हजार से अधिक लोगों ने सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर आवेदन किये हैं। फर्जी आधार कार्ड लगे आवेदन मिलने के बाद सभी आधार को वेबसाइट में स्कैन किया जा रहा है। एक-दो दिन में आवेदनों की जांच पूरी होने की उम्मीद है।

यहां बता दें कि नगर निगम ने छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए पहले 3 से 15 मई तक शिविर लगाया गया। इस दौरान बीएलओ समेत कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। शिविर में 6 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किये हैं। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार बीएलओ को वार्ड नंबर 13 में 35 आवेदन ऐसे मिले हैं जिनके आधार कार्ड फर्जी हैं। इन सभी ने आधार कार्ड को स्कैन कर उसमें छेड़ाखानी की गयी है।

वेबसाइट में स्कैन के पता चला कि ये आधार अन्य राज्यों के हैं। इसके अलावा आवेदनों में कई अन्य खामियां भी मिल रही है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि आवेदन की जांच के साथ ही आधार कार्ड के स्कैनिंग की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि 31 मई तक जांच पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद सूची प्रशासन को सौंप दी जाएगी। वहीं से आवेदनों के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार

Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा