हल्द्वानी: नौकरी का मैसेज भेज कर जालसाज ने लगाई लाखों की चपत

हल्द्वानी: नौकरी का मैसेज भेज कर जालसाज ने लगाई लाखों की चपत

हल्द्वानी, अमृत विचार। नौकरी का मैसेज भेज कर महिला जालसाज ने एक युवक को झांसे में लिया और लाखों रुपये की चपत लगा दी। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

अमित आश्रम मंदिर ऊंचापुल मुखानी निवासी बृजराज रौतेला पुत्र स्व. शमशेर सिंह रौतेला ने पुलिस को बताया कि बीती 16 मई को उनके व्हाट्सएप पर आर्या माहेश्वरी नाम से नौकरी के लिए मैसेज आया। आर्या ने एक लिंक भेजा और रिव्यू करने को कहा। ऐसा करने पर बृजराज के खाते में 210 रुपये भेजे गए।

इसके बाद एक लिंक भेजा गया। खोला तो टेलीग्राम पर कविता शर्मा नाम की महिला से बात हुई। जिसने क्रिप्टो में पैसा लगाने को कहा और एक यूपीआई नंबर भेजा। इस पर एक हजार रुपये डालने को कहा गया और ओकेएक्स पर एक अकाउंट बना दिया गया। फिर नवीन चड्डा नाम के व्यक्ति ने क्रिप्टो में इंवेस्ट करने का तरीका सिखाया।

इस बीच कविता ने एक हजार रुपये के बदले खाते में 1500 रुपये डाल दिए। फिर तीन हजार इंवेस्ट किया तो 4300 रूपये खाते में आ गए। 16 मई से 19 मई के बीच बृजराज ने 7,00,775 रुपये इंवेस्ट कर दिए। बृजराज ने जब इस रकम को खाते में डालने को कहा तो उससे 30 हजार रुपये सर्विस फीस मांगी गई। जिसके बाद बृजराज को जालसाजी का एहसास हुआ। 

ताजा समाचार