ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज: हर आधा किमी की दूरी पर लगा है भंडारा, जय हनुमान के जयकारे से गुंजायमान हुआ शहर

हरदोई। ज्येष्ठ माह के पहले मंगल पर पूरा जिला हनुमान के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है। गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह भंडारे, शरबत वितरण आदि का आयोजन हो रहा है। घर व मंदिरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। ज्येष्ठ के पहले मंगल को जिले में पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इसकी तैयारी सोमवार से ही शुरू हो गई थी। सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में आना शुरू हो गया। गांव से लेकर शहर तक हर जगह महाबली हनुमान की आराधना की जा रही है। हर आधा किलोमीटर पर भंडारे का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा शरबत, बूंदी आदि का प्रसाद भी जगह-जगह वितरित किया जा रहा है। घरों से लेकर मंदिरों तक सुंदरकांड, हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया जा रहा है।
भक्तों ने नगर के प्रमुख राम जानकी मंदिर में रामचरित मानस के पाठ का आयोजन किया , जिसका समापन बड़े मंगल को हुआ। लालेश्वर धाम स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आचार्य रामानुजाचार्य द्वारा राम कथा का श्रवण कराया जा रहा है ।पूरा जिला हनुमान जी के भक्ति में सराबोर है। गांव से लेकर शहर तक बजरंगबली का जय घोष सुनाई पड़ रहा है।
बड़े मंगल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। खेतुई स्थित बालाजी मंदिर पर सुबह से भक्तों की काफी लंबी लाइन लगी हुई है ।भयंकर गर्मी का असर भी भक्तों पर नहीं दिखाई दे रहा है। दोपहर में यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा लग रहा है। मंदिर के आसपास तमाम भक्तों द्वारा शरबत वितरण कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-बड़ा खुलासा: जहां रोपे थे एक लाख पौधे अब वहीं हुई गड्डा खोदाई