Unnao News: पहले आओ-पहले पाओ के तहत मिलेगा खेत तालाब योजना का लाभ
सात साल पहले सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करा चुके किसान कर सकेंगे आवेदन
.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। राष्ट्रीय कृषि विकास के तहत संचालित खेत तालाब योजना के माध्यम से जल संचयन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 54 तालाबों को निर्माण कराया जाएगा। भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि किसानों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभांवित किया जाएगा। योजना से लाभांवित होने के इच्छुक किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
योजना से लाभांवित होने के लिए आवेदन करने तिथि तक किसान को सात वर्ष पहले उद्यान या कृषि विभाग से खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कराए जाने की अनिवार्यता है। साथ ही सिंचाई प्रणाली को वर्तमान में भी संचालित स्थिति में होना चाहिए। ऐसे पात्र किसान कृषि विभागीय पोर्टल पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित होने के साक्ष्यों सहित आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग सिंचाई प्रणाली के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराएगा, जिससे आवेदकों का सत्यापन किया जाएगा। योजना के तहत किसान को खेत तालाब बनाने सहित पंपिंग सेट आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। लाभार्थी किसानों को खेत तालाब निर्माण के लिए देय अनुदान का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा।
पहली किस्त का भुगतान कृषक को निर्धारित न्यूनतम आकार के तालाब की खुदाई (मृदा कार्य) पूर्ण कराने पर दी जाएगी। अनुदान की 75 फीसदी धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जानी है। अनुदान की बाकी 25 फीसदी रकम दूसरी किस्त के तौर पर पक्का कार्य पूर्ण होने पर बैंक खातों में भेजी जाएगी।
भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि किसान को 22 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और तीन मीटर गहरा तालाब बनवाना होगा, जिसके लिए 50 फीसदी अनुदान अधिकतम 52500 रुपए का भुगतान किया जाएगा।