Unnao News: जेठ के पहले मंगल पर भक्त हनुमान मंदिर के कर रहे दर्शन..जगह-जगह हो रहा प्रसाद वितरण
उन्नाव में जेठ के पहले मंगल पर जगह जगह हुआ प्रसाद वितरण
.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। जेठ माह में पड़ने वाले पहले बड़े मंगल उन्नाव जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में में जगह-जगह शर्बत वितरण किया गया। इसके अलावा नगर के हनुमान मंदिरों में बाबा के भक्त विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रसाद और शर्बत वितरण किया।
जेठ के बड़े मंगलवार पर राजधानी मार्ग स्थित सब्जी मंडी में रोटी बैंक के पदाधिकारियों ने बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद सुबह साढ़े सात बजे से ही शर्बत वितरण शुरू कराया। जहां आने जाने वाले लोगों ने शर्बत का प्रसाद चखा। वहीं राजधानी मार्ग स्थित महावीर मंदिर में बाबा का भव्य श्रंगार कराया गया।
इसके साथ ही दुर्गा मंदिर के सामने शर्बत वितरण कराया। जहां आने जाने वाले लोगों ने गर्मी में ठंडा-ठंडा शर्बत पिया। इसके अलावा उन्नाव स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से ही सुंदरकांड का पाठ कराया गया। जिसके बाद समापन के बाद विशाल भंडारा कराया गया।
वहीं कई स्थानों पर गर्मी को देखते हुये शर्बत वितरण कराया गया। शर्बत वितरण सुबह से शाम तक चलता रहा। इसके अलावा राजधानी मार्ग, पोनी रोड, मिश्रा कॉलोनी, चंपापुरवा, कंचन नगर समेत आस पास ग्रामीण इलाकों में भी ज्येष्ठ मंमल पर प्रसाद वितरण किया गया।