Kanpur: घाटमपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर कल जारी रहेगा रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन

Kanpur: घाटमपुर में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर कल जारी रहेगा रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के पतारा में सीएम योगी की विशाल जनसभा का आयोजन लोकसभा चुनाव को लेकर आठ मई को रखा गया है, जिसको लेकर कानपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा घाटमपुर से रूट को भारी वाहनों के लिए डायवर्ट किया गया है।

ये है डायर्वजन प्लान 

घाटमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार का पतारा में जनसभा होने के कारण कल यानी बुधवार को घाटमपुर से कोई भी भारी वाहन नौबस्ता के तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौडगरा/मूसानगर/भोगनीपुर/सचेंडी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

इसी प्रकार नौबस्ता से घाटमपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन घाटमपुर की तरफ नही जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीधे सचेंडी/भोगनीपुर/मूसानगर से घाटमपुर की तरफ जा सकेंगे। 

लखनऊ से आने वाले वाहन नौबस्ता होकर घाटमपुर/हमीरपुर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रामादेवी रैम्प से नीचे उतरकर चौडगरा होते हुए घाटमपुर को जा सकेंगे। यह नियम सुबह 06:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर में कल सीएम योगी करेंगे जनसभा; भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए मांगेंगे वोट, भाजपाइयों ने किया सघन जनसंपर्क