लखीमपुर खीरी: हर किसी ने ठाना है, अबकी बार शत प्रतिशत मतदान कराना है, जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

लखीमपुर खीरी: हर किसी ने ठाना है, अबकी बार शत प्रतिशत मतदान कराना है, जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

लखीमपुर खीरी अमृत विचार: जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक संगठन और छात्र छात्राएं तक अभियान चलाकर लोगों को 13 मई को सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, इसके तहत वोटरों को पहले मतदान, फिर जलपान करने, भारत को मजबूत बनाएंगे, मतदान करने जाएंगे सहित स्वस्थ्य लोकतंत्र की क्या पहचान, शत-प्रतिशत जब हो मतदान आदि नारों के माध्यम से लोगों को वोट डालने की अपील की जा रही है, जिससे जिले में मतदान प्रतिशत का इस बार एक नया कीर्तिमान बने।

पहले करेंगे वोट, फिर करेंगे योग का दिलाया संकल्प
07 एलकेएच 31 योग साधकों को मतदान का संकल्प दिलाते प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा
आयुष योग वेलनेस सेंटर की ओर से शहीद भगत सिंह पार्क में योग शिविर हुआ। इसमें प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने योग करने आए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर 13 मई को सबसे पहले वोट डालने की  शपथ दिलाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।

योग साधकों ने पहले वोट करेंगे फिर योग करेंगे, पहले वोट पड़ेगा फिर घर का चूल्हा जलेगा का नारा दिया। योग सहायक सीमा देवी, रामप्रकाश वर्मा, अंकित सहगल, प्रभात जयसवाल, सुधीर मौर्य, स्वप्निल गुप्ता, कौशिकी सहगल आदि मौजूद रहे।

सभी लोग करें अपने मताधिकार का प्रयोग
7 एलकेएच 32- राजगढ़ वार्ड में घर घर जाकर वोट डालने की अपील करते एनएसएस स्वयंसेवक
वाईडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना, मतदाता साक्षरता क्लब सहित रोवर्स रेंजर्स ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। स्वीप कोर्डिनेटर डॉ. सुभाष चन्द्रा ने राजगढ़ वार्ड में घर घर जाकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और  कर्तव्य भी।

इस नैतिक जिम्मेदारी में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पाल ने युवाओं को घर के सभी लोगों को बूथ तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। संजय कुमार, डॉ.ज्योति पंत, डॉ. डीके सिंह, डॉ. नूतन सिंह, डॉ. अमित सिंह, सौरभ वर्मा, विनयतोष गौतम, देशराज वर्मा आदि मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू