राहुल गांधी का प्रज्वल मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सिद्दारमैया से आग्रह

राहुल गांधी का प्रज्वल मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सिद्दारमैया से आग्रह

बेंगलुरू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई तथा पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से आग्रह किया है। राहुल गांधी ने सिद्दारमैया को लिखे पत्र में महिलाओं के लिए न्याय के वास्ते खड़े होने की कांग्रेस पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी पर जोर दिया और आरोपियों को जवाबदेह ठहराने के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने और भारत में उसके प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा , “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करें। वे हमारी करुणा और एकजुटता के पात्र हैं क्योंकि वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाये।” 

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिसंबर 2023 की शुरुआत में ही प्रज्वल के पिछले कदाचार के बारे में जानकारी दी गयी थी, जिसमें यौन हिंसा की घटनाएं भी शामिल थीं। इन आरोपों से अवगत होने के बावजूद भाजपा की कथित निष्क्रियता पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रज्वल के कथित समर्थन की निंदा की। 

सिद्दारमैया ने कहा कि प्रज्वल के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। एसआईटी सभी आवश्यक विवरण प्रदान करने के साथ ही सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेगी। गौरतलब है कि प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में गत 28 अप्रैल को होलेनरासीपुरा टाउन थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना दोनों पर यौन उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप लगाया है।

 ये भी पढ़ें-  जब तक जिन्दा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा: PM मोदी 

ताजा समाचार

हरदोई: तिरंगे में लिपटा शहीद का शव देखते ही रो पड़ा जरौआ गांव, वायु सेना की टुकड़ी ने नम आंखों से दी अंतिम सलामी
श्रावस्ती: अनियंत्रित बाइक सड़क से खड्ड में गिरी, एक की मौत, दो घायल
IPL 2024 : शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान रॉयल्स
ED, CBI और आयकर विभाग कर रहें देश पर राज, बोले गहलोत- अगर कांग्रेस की सरकार होती तब भी राम मंदिर बनता
Kanpur: फ्री का नारियल पानी न पिलाने पर किया था टार्चर...चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें- पूरा मामला
VIDEO : कांस फिल्म फेस्टिवल मे कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा, हाई स्लिट गाउन में लगीं बेहद ग्लैमरस