लखीमपुर खीरी: पति की मौत के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, भ्रूण हत्या कराने के चक्कर में गई जान

लखीमपुर खीरी: पति की मौत के बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, भ्रूण हत्या कराने के चक्कर में गई जान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पढुआ थाना क्षेत्र  के एक गांव में पति की मौत के बाद महिला का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और वह गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने पर उसका प्रेमी कस्बा रकेहटी के एक झोलाछाप डॉक्टर से आपरेशन कराया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और तीन दिन बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव सुजानपुर निवासी रामलोटन ने बताया कि उसकी बहन का विवाह इसी थाना क्षेत्र के गांव कट्ठौहा बैरिया निवासी रामगोपाल मौर्य से हुआ था। उसके बहनोई की चार माह पूर्व मौत हो गई थी। आरोप है कि उसकी बहन के संबंध पड़ोस के ही एक युवक से हो गए।

बहन के पेट में गर्भ ठहरने पर कथित युवक गर्भपात कराने के लिए रकेहटी कस्बे के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया और ऑपरेशन करा दिया। उसके बाद उसे घर छोड़ दिया। सही से इलाज न होने के कारण बहन की हालत खराब हो गई। तब उसे लखीमपुर में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसओ हरिकेश राय ने बताया सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: आपके एक वोट से अजय मिश्रा सांसद ही नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री- पंकज सिंह

ताजा समाचार

बरेली: विभिन्न संगठनों ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग 
Farrukhabad: तकनीकी कमी के चलते सार्थी वेबसाइट बंद, पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम प्रभावित...लोग लौट रहे वापस
एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त
Sunil Chhetri Retirement : दोस्त विराट कोहली ने कहा- संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं सुनील छेत्री 
'बोलने के बजाय आरोपी विभव के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल', मालीवाल केस पर बोलीं सीतारमण
World Hypertension Day: ब्लड प्रेशर को सही से नापें, लंबा जीवन जीने के लिए अपनायें यह उपाय