बम की धमकी: संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

बम की धमकी: संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कम से कम 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अनेक क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने  कहा, ‘‘हमने प्रत्येक स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। हमने अपने कर्मियों को सतर्क कर दिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा है।’’ एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है और सीआईएसएफ के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।’’ 

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह छह बजे से विभिन्न स्कूलों से 80 से अधिक फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ 

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि सभी फोन कॉल को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने धमकी वाले ईमेल का ‘आईपी एड्रेस’ पता लगा लिया है। सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल रूस से किया गया था और यह किसी वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया हो सकता है जिसका मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था। 

यह भी पढ़ें- भाजपा की विचारधारा बंगाल के लोगों से मेल नहीं खाती: ममता बनर्जी