सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी की अंतर्कलह आई सामने, चार कैंडिडेट ने खरीदा पर्चा, यहां देखें कौन-कौन खुद को बता रहा सपा का उम्मीदवार

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी की अंतर्कलह आई सामने, चार कैंडिडेट ने खरीदा पर्चा, यहां देखें कौन-कौन खुद को बता रहा सपा का उम्मीदवार

सुलतानपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की अंतर्कलह खुलकर सामने आई है। टिकट कटने के बाद जहां भीम निषाद पार्टी प्रत्याशी राम भुआल निषाद पर हमलावर है, वहीं मंगलवार को पर्चा खरीदकर पार्टी की अंतर्कलह और बढ़ा दी है। अब तक समाजवादी पार्टी से चार प्रत्याशी पर्चा खरीद चुके हैं। वहीं, मंगलवार को सांसद व भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी समेत 22 सेटों में नामांकन पत्र क्रय किए गए। 

सुलतानपुर लोकसभा सीट से पहले अंबेडकरनगर के भीम निषाद को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद जिले से लेकर लखनऊ तक चली लंबी पंचायत के बाद उनका टिकट गया और गोरखपुर के राम भुआल निषाद को पार्टी प्रत्याशी बनाकर भेजा गया। इसके बाद भी पार्टी दो खेमों बंट रही और भीम निषाद व उनकी टीम लगातार जिले में रहकर खुद को सपा का दावेदार बता रहे हैं। सोमवार को जहां सपा कैंडिडेट राम भुआल निषाद ने पर्चा खरीदा था वहीं मंगलवार को भीम निषाद भी दो सेट में पर्चा खरीदकर पार्टी अंतर्कलह को फिर से सतह पर ला दिया। उन्होंने दावा कि वे ही सपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। इससे पार्टी में खलबली मची है।

सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने बताया कि पार्टी ने राम भुआल को प्रत्याशी बनाया है। वे प्रचार में है। कितने लोग सपा से पर्चा खरीदे हैं, उन्हें नहीं है। दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। जिला सूचना अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से जय प्रकाश पुत्र हरीराम द्वारा नामांकन कक्ष जिलाधिकारी न्यायालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के समक्ष दाखिल किया गया। 

मंगलवार को कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा कुल-22 सेटों में नामांकन पत्र क्रय किये गये। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से मेनका संजय गांधी पत्नी स्व संजय गांधी द्वारा 4 सेट, मौलिक अधिकार पार्टी से राम जी विश्वकर्मा सुत राम कुबेर विश्वकर्मा द्वारा 1 सेट, समाजवादी पार्टी से सुशील कुमार सुत भीम प्रसाद द्वारा 1 सेट, समाजवादी पार्टी से भीम प्रसाद निषाद सुत राजबली निषाद द्वारा 2 सेट, समाजवादी पार्टी से संतोष कुमार सुत राम प्रताप द्वारा 3 सेट, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी से कु. उर्मिला तिवारी पुत्री पं. श्री प्रसाद तिवारी द्वारा 2 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में रमेश कुमार सुत स्व राम सजीवन द्वारा 2 सेट, अशोक कुमार उपाध्याय सुत स्व जगदम्बा प्रसाद उपाध्याय द्वारा 1 सेट, शंकरदीन क्रान्तिकारी सुत रामफेर द्वारा 4 सेट, विश्वनाथ सुत सुरेन्द्र बहादुर द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र क्रय किये गये। इस प्रकार नामांकन के प्रथम व दूसरे दिन को मिलाकर कुल 23 राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों द्वारा कुल 44 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

यह भी पढ़ें:-डिंपल यादव का दावा- भाजपा अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा