Auraiya Fire: आग लगने से धू-धू कर जलकर राख हुई कार...तेज आवाज में फटा फायर, ग्रामीण घंटों बुझाने के लिए करते रहे मशक्कत

औरैया में आग लगने से धू-धू कर जलकर राख हुई कार

Auraiya Fire: आग लगने से धू-धू कर जलकर राख हुई कार...तेज आवाज में फटा फायर, ग्रामीण घंटों बुझाने के लिए करते रहे मशक्कत

औरैया, अमृत विचार। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में सड़क किनारे खड़ी एक मारुति ओमनी कार में अचानक आग लग गई। आसपास खेतों में गेहूं काट रहे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नही हुए और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।

फफूंद थानाक्षेत्र के गांव सेहदुल्लापुर निवासी शिवकुमार ओमनी कार चलाकर गुजर बसर करता है। मंगलवार की सुबह वह किसी काम से कार लेकर गांव से फतेहपुर लखमी जा रहा था। गांव बाहर निकलते ही अचानक कार में स्पार्किंग होने लगी और एलपीजी पाइप ने आग पकड़ ली।

यह देख वह कार से बाहर भागा जब तक आग ने पूरी गाड़ी को जला दिया। टायर फटने की आवाज से खेतो पर गेहूं काट रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हुए। काफी देर बाद पूरी गाड़ी जलने के बाद ही आग बुझ पाई। गनीमत रही की आग आसपास के खेतों तक नही पहुंची, नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था।

ये भी पढ़ें- Auraiya Crime: महिला की जहर देकर हत्या का आरोप, शव घर के बाहर छोड़कर ससुरालीजन फरार, जांच में जुटी पुलिस