बहराइच में हाईस्कूल और इंटर के मेधावियों का हुआ सम्मान

बहराइच में हाईस्कूल और इंटर के मेधावियों का हुआ सम्मान

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के जरवल रोड में स्थित गायत्री विद्यालय में मंगलवार को हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बीआरसी जरवल के एआरपी कल्पना मिश्रा और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कृष्ण कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अच्छे अंक लाने वाले मेधावियों को अंग वस्त्र व माला पहना कर सम्मानित किया।

गायत्री विद्यालय जरवल रोड में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज सिंह ने की। मुख्य अतिथि कल्पना मिश्रा ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण कर माता-पिता और शिक्षकों व विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है। विद्यालय के समन्वयक पंकज तिवारी ने विद्यालय के शिक्षक दीप शिखा मिश्रा नीता गांधी, सरोज राव, रंजना सिंह, सुरभि पाठक, ज्योति गुप्ता आदि अध्यापकों का बच्चों को पढ़ाई कराने में प्रयासों की सराहना की। 

बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शुभम वर्मा 95%, निराली सिंह 94.9%, महक गुप्ता 93.8%, इज्मा सायरा 89.1% ,इंटर की परीक्षा में स्मिता गुप्ता 91.4%, प्रथा सिंह 91.2% ,समा बानो 90.8%, अनस खान 85.9%, आदि छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। अंग वस्त्र देकर कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश अवस्थी, आरपीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव, अध्यापक विनीत सिंह, मनोज मिश्रा, गिरीश यादव ,बालिकानंद तिवारी आलोक मिश्रा, हरिश्चंद्र गुप्ता, सोनू शुक्ला आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: अब गिनती के साथ जिंदगी के भी पहाड़े पढ़ेंगे छात्र, छूटने वाले रटने-रटाने के दिन