हल्द्वानी: स्कूटी सवार के सीने में सांड ने में मारी टक्कर, हुई मौत

हल्द्वानी: स्कूटी सवार के सीने में सांड ने में मारी टक्कर, हुई मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। सांड के सींग मारने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दोस्त के साथ लालकुआं से हल्द्वानी की ओर को जा रहे बिंदुखत्ता निवासी बहन के घर आये धारचूला के युवक को सांड ने टक्कर मार दी, सांड की सींग युवक के सीने के आर पार हो गए, युवक को तुरंत डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।

पता चला है कि मृतक युवक योगेश पुत्र जगत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धारचूला जो कि वर्तमान में अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था उसके साथ में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह भी योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है दोनों युवक स्कूटी द्वारा देर शाम लगभग 9:30 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे, जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी, और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे, जिसे प्रत्यक्षदर्शी आनन फानन में निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए परंतु उसे बचाया नहीं जा सका, योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आवारा पशुओं को लेकर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।

 

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम