हनुमान जयंती पर दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु, हनुमानगढ़ी में लगी कतारें 

हनुमान जयंती पर दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु, हनुमानगढ़ी में लगी कतारें 

अयोध्या, अमृत विचार। हनुमान जयंती पर मंगलवार को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी पर पहुंच कर हनुमंतलला को शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दर्शन पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, भीड़ के कारण दर्शन पूजन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन कहीं कोई असुविधा नहीं हो रही है। 

8 - 2024-04-23T102313.960

श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान जयंती के मौके पर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया है साथ ही देश समाज व परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है। उड़ीसा से दर्शन पूजन के लिए यहां पहुंची भवानी साहू का कहना है कि यहां आकर मन बहुत प्रसन्न हुआ है,  यहां का वातावरण भी पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक रंग से सराबोर है, चारों ओर श्रीराम का जयघोष मन को आह्लादित कर रहा है। वहीं इसके अलावा जनपद के अन्य मंदिरों में भी लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: CM योगी ने सभी को दी हनुमान जयंती की शुभकामना, बजरंगबली की उतारी आरती