Bareilly News: प्रधानमंत्री के आरोप गलत, कांग्रेस ने मुसलमानों को कुछ नहीं दिया- मौलाना शहाबुद्दीन

Bareilly News: प्रधानमंत्री के आरोप गलत, कांग्रेस ने मुसलमानों को कुछ नहीं दिया- मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर मुसलमानों के तुष्टिकरण के आरोपों पर कहा कि प्रधानमंत्री के बयान में कोई सच्चाई नहीं है। हकीकत यह है कि कांग्रेस ने मुसलमानों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। मुसलमानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के शासन काल में सच्चर कमेटी के नाम से एक आयोग बनाया गया। जिसके माध्यम से देश के मुसलमानों की आर्थिक, शैक्षिक आदि स्थिति का आकलन किया गया। 

इसकी रिपोर्ट तत्कालीन सरकार को दी गई, लेकिन मनमोहन सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल में सच्चर कमेटी की सिफारिशों पर काम करने की जहमत नहीं उठाई। जबकि रिपोर्ट में बताया गया है कि मुसलमानों की स्थिति दलितों से ज्यादा बुरी है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने हमेशा चुनाव के मौके पर मुसलमानों के मुद्दों पर लीपापोती की है। मौजूदा समय में सरकारी नौकरियों में मुसलमान सिर्फ 1.75 प्रतिशत हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: समय पर नहीं हो सका प्रसव, गर्भवती की मौत